Lyrics

In this blog I'd like to get you acquainted with the lyrics of some of my favourite songs!!! Hope you'll like it!!!

Monday, July 07, 2008

तुम से ही - जब we met

*ना है ये पाना
ना खोना ही है
तेरा न होना जाने क्यों
होना ही है

तुमसे ही दिन होता है
सुरमई शाम आती है
तुमसे ही, तुमसे ही
(Repeat *)

आखों में आखें तेरी
बाहों में बाहें तेरी
मेरा न मुझमें कुछ रहा
हुआ क्या
बातों में बातें तेरी
रातें सौगातें तेरी
क्यों तेरा सब ये हो गया
हुआ क्या
मैं कहीं भी जाता हूँ
तुमसे ही मिल जाता हूँ
तुमसे ही, तुमसे ही
शोर में खामोशी है
थोडी सी बेहोशी है
तुमसे ही, तुमसे ही

आधा सा वादा कभी
आधे से ज्यादा कभी
जी चाहे कर लूँ इस तरह
वफ़ा का
छोडे न छूटे कभी
तोडे न टूटे कभी
जो धागा तुमसे जुड़ गया
वफ़ा का
मैं तेरा सरमाया हूँ
जो भी मैं बन पाया हूँ
तुमसे ही, तुमसे ही
रासते मिल जाते हैं
मंजिलें मिल जाती हैं
तुमसे ही, तुमसे ही
(Repeat *)

शायद येही है प्यार

*बातें कुछ अनकही सी, कुछ अनसुनी सी, होने लगी
काबू दिल पे रहा ना, हस्ती हमारी खोने लगी
वो वो ओ ओ (३)
शायद यही है प्यार (२)

कह दे मुझसे दिल में क्या है
ऐसा भी क्या गुरुर
तुझको भी तो हो रहा है
थोड़ा असर ज़रूर
हो
ये खामोशी जीने ना दे
कोई तो बात हो
वो वो ओ ओ (३)
शायद येही है प्यार
(Repeat *)

तुही मेरी रौशनी है, तू ही चिराग है
धीरे धीरे मिट जाएगा हल्का सा दाग है
हो
ये ज़हर भी यूँ पिया है जैसे शराब हो
वो वो ओ ओ (३)
शायद येही है प्यार

(Repeat *)

Labels: